उछल कूद

आईपीएल: खिलाड़ियों की नीलामी से पहले इस टीम ने अनिल कुंबले को बनाया कोच

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत में अभी कुछ महीनों का समय है। सीजन शुरु होने से पहले खिलाड़ियों की नीलामी होती है। हर बार की तरह इस बार भी नीलामी होगी। लेकिन इससे पहले एक टीम द्वारा पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को कोच चुन लिया गया है। आईपीएल-2020 में कुंबले कोच की भूमिका में नज़र आएंगे। टीम इंडिया के पूर्व कोच रहे चुके अनिल कुंबले को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना मुख्य कोच बनाया है। कुंबले को गुरुवार को फ्रेंचाइजी की बोर्ड बैठक के बाद कोच के रूप में नियुक्त किया गया।

आईपीएल में एकमात्र भारतीय मुख्य कोच होंगे

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले आईपीएल-2020 में एकमात्र भारतीय हैं जो किसी टीम के मुख्य कोच होंगे। 19 दिसम्बर को कोलकाता में होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले कुंबले को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना प्रमुख कोच नियुक्त किया है। इससे पहले वे मुंबई इंडियंस के चीफ मेंटर रह चुके हैं। एमआई ने उन्हें साल 2013 में इस भूमिका के लिए अपॉइंट किया था। ख़ास बात ये है कि उस वर्ष मुंबई इंडियंस आईपीएल में अपना पहला खिताब जीतने में कामयाब रही थीं। कुंबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी मेंटर रहे हैं।

बतौर कोच माइक हेसन की जगह लेंगे कुंबले

अनिल कुंबले पंजाब के मुख्य कोच माइक हेसन की जगह लेंगे। पंजाब के साथ हेसन का दो साल का कॉन्ट्रेक्ट था, लेकिन उन्होंने बीच में ही ​कोच पद छोड़ दिया। माइक हेसन से पहले संजय बांगड़ (2014-2016), वीरेन्द्र सहवाग (2017), ब्रैड हॉज (2018) किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच रह चुके हैं। किंग्स इलेवन पंजाब टीम साल 2008 में आईपीएल के सेमीफाइनल में पहुंची थी और वर्ष 2014 के संस्करण में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अनिल कुंबले वर्ष 2017 में टीम इंडिया के मुख्य का पद छोड़ने के बाद कोच के तौर पर एक बार फ़िर वापसी कर रहे हैं।

विजय मर्चेंट: भारत का वो खिलाड़ी ​जिसकी बैटिंग चाहते थे सर डॉन ब्रैडमैन

मीडिया जानकारी के अनुसार, टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन पर भी फ्रेंचाइजी जल्द ही फैसला लेगी। किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक मोहित बर्मन ने कहा कि टीम के नए कोच अनिल कुंबले टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के भविष्य पर भी फैसला लेंगे। ये भी माना जा रहा है कि पिछले दो आईपीएल सत्रों में किंग्स इलेवन की कप्तानी करने वाले अश्विन इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ सकते हैं।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 month ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 month ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago