हलचल

पहली बार जुड़वा भाई बने सेना में अफसर, आईएमए से 382 कैडेट्स पासआउट

हाल में उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आयोजित पासआउट परेड में 459 कैडेट्स सेना के अफसर बने। इनमें से 382 जांबाज अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे। जबकि शेष 77 मित्र राष्ट्रों के कैडेट्स हैं, जिन्हें आईएमए ने ट्रेनिंग दी है। देश सेवा का जज़्बा लिए सेना का हिस्सा बने इन बहादुर अफसरों में से कई कैडेट्स ने लाखों के पैकेज छोड़े हैं। शनिवार, आठ जून को आईएमए में आयोजित पास आउट परेड में पहली बार जुड़वा भाई भी सैन्य अफसर बने हैं। पंजाब के रहने वाले इन दोनों भाइयों की कहानी बड़ी दिलचस्प और अनूठी है जो हम आपको बताने जा रहे हैं..

परिणव और अभिनव पाठक एकसाथ पासआउट

उत्तरी राज्य पंजाब के जालंधर में रहने वाले परिणव पाठक और अभिनव पाठक दोनों जुड़वा भाई हैं। दोनों जुड़वा भाई आईएमए की पास आउट परेड में एकसाथ सेना में लेफ्टिनेंट बने। इन दोनों भाइयों के बारे में मजेदार बात यह है कि परिणव पाठक और अभिनव पाठक के रिजल्ट भी लगभग एक जैसे ही आए। दोनों भाइयों की उम्र 22 साल है। इन दोनों का जन्म 2 मिनट्स के अंतर पर हुआ था।

एकसाथ जन्मे, पढ़े और अफसर बन गए जुड़वा भाई

जालंधर के इन जुड़वा भाइयों ने अमृतसर के एक ही स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की। जिसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दोनों को अलग होना पड़ा। जहां एक भाई को जालंधर और दूसरे को लुधियाना जाना पड़ा। गौरतलब है कि परिणव पाठक ने जालंधर से कंप्यूटर साइंस और अभिनव पाठक ने मैकेनिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। दोनों ही भाई बचपन से सेना में शामिल होना चाहते थे। इन जुड़वा भाइयों की पहली और आखिरी पसंद सेना में शामिल होकर देश सेवा के लिए खुद को समर्पित करना ही था।

सेना में शामिल होने का बचपन का सपना पूरा हुआ

अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन चुके जुड़वा भाइयों में से एक अभिनव पाठक कहते हैं कि हम दोनों ने 10वीं और 12वीं में जहां 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। वहीं, इंजीनियरिंग की डिग्री भी 80 से अधिक प्रतिशत के साथ पास की। जून 2018 में आईएमए में टेक्निकल एंट्री हुई। अब आर्मी अफसर बनकर अच्छा लग रहा है। अभिनव से दो मिनट बड़े परिणव कहते हैं कि हमने बचपन में ही तय कर लिया था कि फौज में जाना है। परिणव पाठक ने कहा कि हमारे साथ ही हमारा पूरा परिवार इस बात से खुश है कि हम दोनों आर्मी में उस जगह पहुंच गये हैं, जिसका सपना हम बचपन में देखा करते थे। वे बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें वीरता की कहानियां प्रेरित करती थी।

माता-पिता का मिला सपोर्ट, पिता करते हैं ट्रांसपोर्टर का काम

परिणव और अभिनव पाठक ने बताया कि उनके पिता अशोक कुमार पाठक ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं। माता मंजू देवी पाठक घर संभालती हैं। दोनों ने हमें बचपन से हमारा सपना पूरा करने के लिए सपोर्ट किया। शायद यही वजह है कि हम अपना सपना पूरा करने में सफल हो सके। वहीं, इन दोनों जुड़वा भाइयों के पिता अशोक और माता मंजू बेटों के अफसर बनने से खुश नज़र आ रहे हैं। उनका कहना था कि बच्चों के साथ ही उनका सपना भी पूरा हो गया है।

Read More: वर्ल्ड कप: भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत, टीम इंडिया ने मैच में बनाये कई रिकॉर्ड्स

उल्लेखनीय है कि 382 इंडियन जेंटलमैन कैडेट्स (जीसीएस) के अलावा, अफ़गानिस्तान, भूटान, मालदीव, फिजी, मॉरीशस, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, लेसोथो और तजाकिस्तान समेत नौ देशों से संबंधित 77 अन्य कैडेट्स भी इंडियन मिलेट्री एकेडमी से पास आउट हुए।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 month ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 month ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago