हलचल

दिवाली का तोहफा: केंद्र ने एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों व पेंशनरों का 3 फीसदी बढ़ाया डीए

एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्म​चारियों व पेंशनभोगियों के लिए दिवाली से पहले खुशखबरी आई है। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने देश के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों व पेंशनरों को दिवाली के अवसर पर यह सौगात दी है। अब केंद्रीय क​र्मियों को कुल 31 फीसदी डीए मिलेगा। कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए इस फैसले की जानकारी दी।

एक जुलाई 2021 से प्रभावी माना जाएगा लाभ

सूचना व प्रसारण मंत्री ठाकुर ने बताया कि डीए में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के कम से कम 47 लाख कर्मचारियों तथा 68 लाख पेंशनरों को लाभ होगा। यह लाभ एक जुलाई 2021 से प्रभावी माना जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत लाभों को अस्थायी रूप से रोक दिया था। केंद्र सरकार ने इससे पहले जुलाई में अपने कर्मचारियों का डीए 11 फीसदी बढ़ाकर कुल 28 फीसदी कर दिया था। जबकि इससे पहले 17 फीसदी डीए दिया जा रहा था।

साल में दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल में दो बार इजाफा किया जाता है। अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 20 हजार रुपये है तो उसे महंगाई भत्ते के तौर पर अभी 5,600 रुपये मिल रहे हैं। ये रकम मूल वेतन का 28 फीसदी है। डीए में 3 फीसदी का इजाफा होने के बाद कर्मचारी को डीए के तौर पर 6,200 रुपये मिलेंगे। यानि इसमें 600 रुपये की बढ़ोतरी होगी। मूल वेतन बढ़ने से महंगाई भत्ते की कुल रकम में भी इजाफा हो जाएगा।

कैबिनेट ने गतिशक्ति मास्टर प्लान को भी दी मंजूरी

डीए में बढ़ोतरी के अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के क्रियान्वयन को भी मंजूरी दे दी है। मालूम हो कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर को ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना’ की शुरुआत की थी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि प्रधानमंत्री गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान 21वीं सदी के भारत की गति को शक्ति देगा। उन्होंने कहा था कि अगली पीढ़ी के इंफ्रास्ट्रक्चर और ‘मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी’ को इस राष्ट्रीय योजना से गति शक्ति मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान का उद्देश्य मल्टी मोडल कनेक्टिविटी को लागू करना व उसकी निगरानी करना है। गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान की मॉनिटरिंग थ्री टियर सिस्टम में की जाएगी। इसकी अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करेंगे। इनकी अध्यक्षता में एक सचिवों का अधिकार प्राप्त समूह बनेगा।

Read Also: सरकार ने केंद्रीय कर्मियों को दीपावली पर एडहॉक बोनस देने का किया ऐलान

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

2 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

2 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago