ये हुआ था

बर्थडे: तब्बू ने इन 5 दमदार किरदारों में अदाकारी से मनवाया अपना लौहा

भारतीय सिनेमा में ये माना जाता रहा है कि जिन अभिनेत्रियों की शादी हो जाती है, उनका फिल्मी करियर वहीं पर खत्म हो जाता है। मगर, इस प्रथा को रानी मुखर्जी, करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियों गलत साबित कर दिया। वहीं, एक तरह ये भी माना जाता है कि एक उम्र के बाद इस कला​कारों को सिर्फ माता-पिता का किरदार ही निभाने को मिलता है, लेकिन बॉलीवुड में ऐसे भी कई एक्टर्स हैं जो बड़ी उम्र के बाद भी सक्रिय हैं और काफी दमदार किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं। इनमें से एक हैं 80-90 के दशक की मशहूर अदाकारा तब्बू, जिन्होंने हिंदी के अलावा कई भाषाओं में फिल्में की और अपना अलग मुकाम बनाया।

तबस्सुम हाशमी है अभिनेत्री तब्बू का पूरा नाम

अभिनेत्री तब्बू आज भी अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। उनका पूरा नाम तबस्सुम हाशमी है। उन्होंने 90 के दौर में बहुत सी फिल्मो में काम किया। वहीं, अगर आज के दौर की अगर बात करें तो वो अपनी हर फिल्म में बेहद दमदार किरदार निभाती नज़र आती हैं। तब्बू आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 4 नवंबर, 1970 को हैदराबाद में हुआ था। ​इस खास अवसर पर जानिए उनके 5 बेहतरीन एवं दमदार किरदारों के बारें में…

फिल्म ‘दृश्यम’

वैसे तो तब्बू और अजय पहले भी कई फिल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं। मगर साल 2015 में आई फिल्म दृश्यम में दोनों ही बिल्कुल अलग किरदार में नज़र आए थे। फिल्म में एक पुलिस अफसर के किरदार में नज़र आईं तब्बू ने इस किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया था।

फिल्म ‘अंधाधुन’

फिल्म अंधाधुन में सभी दर्शकों को तब्बू का नेगेटिव साइड देखने को मिला। आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे जैसे कलाकरों के बीच तब्बू का किरदार अलग ही उभरकर सामने आया और उन्होने अपनी अदाकारी के दम पर सभी का खूब मनोरंजन किया।

फिल्म ‘चांदनी बार’

साल 2001 में आई इस फिल्म की जिम्मेदारी पूरी तरह से तब्बू के कंधों पर ही थीं। बार डांसर्स के जीवन पर आधारित इस फिल्म में तब्बू ने गुस्सा, मजबूरी, चाहत जैसे सभी इमोशन्स का मिश्रण दर्शकों के सामने रखा। यही कारण है कि फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था।

फिल्म ‘मकबूल’

साल 2004 में आई मकबूल में वो इरफान खान, नसीरूद्दीन शाह, पंकज कपूर जैसे कलाकारों के साथ नज़र आईं थीं। इसके बावजूद भी फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस काफी यादगार रही। फिल्म में वो डॉन की पत्नी के किरदार में हैं, जो अपने पति के साथी के प्यार में पड़ जाती है।

फिल्म ‘हैदर’

फिल्म में लीड एक्टर शाहिद की मां के किरदार में नज़र आई तब्बू ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता था। लीड किरदार ना होते हुए भी वो सभी एक्टर्स के बीच उभरकर आईं और आज भी उनकी इस परफॉर्मेंस को उनके फैंस नहीं भूल पाए हैं।

Read: ऐश्वर्या राय ने साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ही साल में किया था डेब्यू

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 month ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 month ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago