डे-स्पेशल

Happy Teachers Day 2019: इन मैसेज से अपने गुरु को दें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

हमारी जिंदगी में शिक्षक या गुरु का बड़ा योगदान रहता है। जीवन में सफलता पाने के लिए शिक्षा तो जरुरी है मगर उससे ज्यादा जरुरी है गुरु के द्दारा लिया गया मार्गदर्शन। जो जीवन को बेहतर बनाने और उसे आकार देने का काम करता है। देश में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन शिक्षकों को उनके अतुल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है। बच्चों को सिखाया जाता है कि उनके जीवन में शिक्षक की कितनी अहम भूमिका होती है। सोशल मीडिया के दौर में आप भी अपने गुरूओं को भेजें शुभकामनाओं से भरे ये मैसेज।

1.गुरु ब्रम्हा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2.आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई,

गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बतायी

बारंबार नमन करता हूँ, स्वीकार करें बधाई

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3.जो बनाये हमें इंसान,

और दे सही गलत की पहचान

देश के उन निर्माताओं को,

हम करते हैं शत शत प्रणाम

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4.नहीं हैं शब्द कैसे करूँ धन्यवाद

बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद,

हूँ जहाँ आज मैं उसमे बड़ा है योगदान,

आप सबका, जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

5.हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक! आपका धन्यवाद।

6.जीवन की हर मुश्किल में

समाधान दिखाते हैं आप

नहीं सूझता जब कुछ

तब याद आते हैं आप

धन्य हो गया जीवन मेरा

बन गए मेरे गुरु जो आप

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

7.गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,

भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,

वैसे तो हैं इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,

पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8.मां-बाप की मूरत है गुरु

कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु

अक्षर ज्ञान ही नहीं

गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान

गुरु मंत्र को आत्मसात कर

हो जाओ भावसागर से प्यार।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9.दिया ज्ञान का भण्डार मुझे,

किया भविष्य के लिए तैयार मुझे

जो किया आपने उस उपकार के लिए

नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

10.तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है। कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।

11.गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,

गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।

गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,

प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

12.गुरु तेरे उपकार का,

कैसे चुकाऊं मैं मोल,

लाख कीमती धन भला,

गुरु हैं मेरे अनमोल

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

13.आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना

आप ही को हमने गुरु हैं माना,

सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,

कलम का मतलब आपसे हैं जाना

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

14.क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,

मन ही मन मैं सोचूं।

चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,

अगर जीवन भी अपना दे दूँ।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

15.शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…|||

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Sushma Champawat

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 month ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 month ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago