ये हुआ था

सुशांत सिंह राजपूत ने एक्टर बनने से पहले बतौर सहायक निर्देशक फिल्म ‘राज-2’ में किया था काम

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज 21 जनवरी को 36वीं बर्थ एनिवर्सरी है। बिहार के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे सुशांत ने पहले टेलीविजन पर सफल अभिनय पारी खेली, इसके बाद वह बॉलीवुड में भी खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे। ज़ी टीवी के पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अपने अभिनय से प्रसिद्धि पाने के बाद वह फिल्मों में उतरे और छोटे से फिल्मी कॅरियर में कुछ हिट फ़िल्में कीं। सुशांत को बॉलीवुड के प्रतिभाशाली युवा अभिनेताओं में से एक माना जाता था। उनकी मौत के एक साल बाद भी सुशांत की मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है। इस खास मौके पर जानिए उनके जीवन के बारे में कई दिलचस्प बातें…

चार बहनों के बीच अकेले भाई थे सुशांत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी, 1986 को बिहार में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। उनके पिता के.के. सिंह रिटायर्ड सरकारी अफसर हैं। सुशांत अपने पिता की तुलना में अपनी माँ के अधिक करीब थे। वर्ष 2002 में उनकी माँ की मृत्यु के बाद वह पूरी तरह से बिखर गए थे। सुशांत अपनी चार बहनों के बीच अकेले भाई थे। उनकी शुरुआती पढ़ाई पटना के सेंट कैरेंस हाई स्कूल और दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से हुई। सुशांत शुरुआत से ही एक होशियार छात्र रहे और इंजीनियर बनने की चाहत रखते थे। इसके लिए उन्होंने एआईईईई परीक्षा की तैयार कीं।

सुशांत सिंह राजपूत ने वर्ष 2003 में अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा यानि AIEEE में 7वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में दाखिला लिया, मगर बीच में ही उनके सिर पर एक्टिंग का भूत सवार हो गया और उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग बीच में ही छोड़ दी। पढ़ाई छोड़ने के बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान अभिनय ​की ओर लगा दिया था।

फैमिली के खिलाफ जाकर श्यामक का डांस ग्रुप ज्वॉइन किया

सुशांत सिंह राजपूत ने जब अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी पूरी नहीं की थी, उससे पहले ही श्यामक डावर का डांस शो देखते हुए उनकी रुचि तेजी से डांस की तरफ हुई। हालांकि, सुशांत का परिवार उनके इस फैसले से नाखुश था इसके बावजूद उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर श्यामक डावर का डांस ग्रुप ज्वॉइन कर लिया। श्यामक उनके समर्पितता और प्रतिभा से बहुत प्रभावित हुए और उन्हें वर्ष 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिल्मफेयर पुरस्कारों में परफॉर्मेंस करने का मौका दिया था।

अभिनय को निखारने के लिए एक्टिंग स्टूडियो में प्रवेश लिया

जब सुशांत सिंह राजपूत अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के तीसरे साल में थे, तब उन्होंने एक्टिंग में कॅरियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने अपने अभिनय कौशल को और निखारने के लिए बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो में प्रवेश लिया। टीवी और फिल्मों में अभिनय करने से पहले सुशांत ने एक सहायक निर्देशक के रूप में मोहित सूरी की फिल्म ‘राज-2’ में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने थिएटर में भी काम किया और अपनी अभिनय क्षमता को निखारने के लिए लगातार प्रयास किए।

सुशांत को ऐसे मिला था पहले टीवी सोप में काम

एक एन.जी.ओ का प्ले करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की किस्मत का सितारा चमका और उन्हें टीवी धारावाहिक ‘किस देश में है मेरा दिल’ में प्रीत का रोल ऑफर हुआ, जो बाद में काफी लोकप्रिय हुआ। इसके बाद उन्होंने ज़ी टीवी के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में अहम किरदार निभाया। यहीं से उनके आगे के रास्ते खुलते गए। इस धारावाहिक में सुशांत की दमदार एक्टिंग ने उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिये। इसके कुछ साल बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का अवसर मिला। वर्ष 2010 में सुशांत ने प्रसिद्ध डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा-4’ में भाग लिया और वह इस शो के उपविजेता भी रहे।

फिल्म ‘काई पो चे’ से शुरू हुआ बॉलीवुड कॅरियर

सुशांत सिंह राजपूत ने वर्ष 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘काई पो चे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने छोटे से फिलमी कॅरियर कई दमदार बॉलीवुड फिल्में की और अपने एक्टिंग स्किल का लौहा मनवाया। इनमें फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’, ‘एम.एस. धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘केदारनाथ’, ‘सोनचिड़िया’, ‘छिछोरे’ और ‘ड्राइव’ शामिल हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ है जो उनके दुनिया को अलविदा कहने के बाद रिलीज़ हुईं।

सुशांत का कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा नाम

सुशांत सिंह राजपूत का अभिनय के क्षेत्र में आने के बाद कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ा। शो ‘पवित्र रिश्ता’ की लीड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ उनका रिश्ता काफी लंबा चला और दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन ​सुशांत के फिल्मों में आने के बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और इस कपल ने अलग होने का फैसला किया। इसके बाद सुशांत का नाम कृति सेनन और सारा अली खान के साथ भी जुड़ा। लेकिन ये दोनों ही रिश्ते आगे नहीं चल पाए और ब्रेक की ख़बरें भी मीडिया में चलीं। इसके बाद सुशांत की मुलाकात अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से हुई और दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी तो साथ में बतौर लिव इन रिलेशन में रहने लगे। हालांकि, सुशांत के अंतिम समय में यह रिश्ता भी आखिर टूट ही गया और इसने कदर घाव दिया कि इससे वो काफी आहत हुए।

बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बना लेने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता सुशांत मुंबई स्थित अपने फ्लैट के कमरे में फंदे से झूलते मिले थे। हालांकि, उनकी मौत अभी तक रहस्य बनी हुई है। उनका केस केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के हाथों में है। एजेंसी अभी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है, लेकिन संभावना है कि जल्द ही इस केस से जुड़ी अहम जानकारियां सबके सामने आएंगी।

Read Also: प्रसिद्ध एस्ट्रोनॉट के नाम पर रखा गया था अभिनेता नील नितिन मुकेश का नाम

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

2 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

2 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

2 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

2 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago