ये हुआ था

अमजद खान को शोले के किरदार ने बना दिया अमर, उनसे पहले डैनी को मिला ऑफर

हिंदी फिल्मों में जब भी विलेन की बात होती है तो गब्बर सिंह का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ‘कितने आदमी थे’ फिल्म शोले का यह कालजयी डायलॉग आज भी लोगों के बीच ज़िंदा है। इन सब के पीछे सिर्फ एक ही नाम था और वो है अभिनेता अमजद खान। उनका अंदाज और स्टाइल सबसे जुदा था। अमजद ने जो भी रोल किया, उसको अपनी अदाकारी से जीवंत कर दिया। इसलिए उनके निभाए किरदार आज भी लोगों की जुबां पर छाए रहते हैं। 27 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेता अमजद खान की 31वीं डेथ एनिवर्सरी है। इस अवसर पर जानिए उनके जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें..

पेशावर में हुआ अमजद खान का जन्म

बॉलीवुड एक्टर अमजद खान का जन्म 12 नवंबर, 1940 को भारत के पेशावर (अब पाकिस्तान) में हुआ था। उन्हें कला विरासत में मिली थीं। अमजद के पिता जयंत हिंदी फिल्मों के काफी चर्चित खलनायक रहे। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार वर्ष 1957 में फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ से कीं। वहीं, फिल्म ‘पत्थर के सनम’ के जरिए अमजद ने बतौर अभिनेता बॉलीवुड में एंट्री ली।

‘गब्बर सिंह’ के किरदार से बदल गया जीवन

अभिनेता अमजद खान द्वारा निभाया गया ‘गब्बर सिंह’ का किरदार आज भी अमर है। लेकिन क्या आपको पता है अमजद को यह रोल मिलने की कहानी बेहद दिलचस्प है। फिल्म ‘शोले’ के लिए पहले यह किरदार डैनी डेंजोंगप्पा को ऑफर हुआ, लेकिन उनके नहीं आने के कारण बाद में अमजद को इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया। हालांकि, फिल्म के लेखक जावेद अख्तर इस किरदार के लिए अमजद को लेकर शुरू से राजी नहीं थे, क्योंकि अमजद की आवाज़ उनको पसंद नहीं थीं। आगे चलकर उस आवाज़ ने ही फिल्म के डायलॉग्स में जान फूंक दी।

चाय के बेहद शौकीन रहे, ‘बिग बी’ के थे बेस्ट फ्रेंड

बॉलीवुड अभिनेता अमजद खान और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बीच काफी गहरी दोस्ती हुआ करती थी। अमजद, अमिताभ को SHORTY कहकर बुलाते थे, तो वहीं बिग बी उन्हें BROAD कहकर पुकारते थे। अमजद के बारे में यह भी कहा जाता है कि वो चाय के बेहद शौकीन थे। शूटिंग के दौरान अभिनेता सेट पर कितने ही चाय के कप खाली कर देते थे।

एक घटना ने सबकुछ बदलकर रख दिया

एक कलाकार के तौर पर अमजद खान के पास सबकुछ था। रुपया-पैसा, रुतबा, प्यार और बच्चे। करियर में भी वे लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे थे। लेकिन वर्ष 1976 की एक घटना ने उनका सबकुछ बदल दिया। अमजद फिल्म ‘द ग्रेट गैंबलर’ की शूटिंग के लिए जा रहे थे। अमजद खान जैसे ही मुंबई-गोवा हाईवे पर पहुंचे तो उनका दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में उनके एक फेफड़े में छेद हो गया और पसलियां टूट गईं। गंभीर चोटों की वजह से अमजद लगभग कोमा में ही पहुंच गए थे, हालांकि, धीरे-धीरे वो ठीक भी हो गए।

लेकिन इलाज के दौरान अमजद को जो दवाईयां दी गईं, उनकी वजह से उनका वजन फिर लगातार बढ़ता ही चला गया। इसकी वजह से उन्हें और भी कई परेशानियों ने घेर लिया। इस कारण अमजद खान काफी परेशान रहने लगे। 27 जुलाई, 1992 को हार्ट फेल हो जाने के कारण उनका महज़ 51 साल की उम्र में निधन हो गया।

Read: अभिनेता मनोज कुमार ने अपनी डेब्यू फिल्म में 80 वर्षीय वृद्ध का निभाया था किरदार

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 month ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 month ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago