उछल कूद

सचिन तेंदुलकर को मिला लॉरियस अवॉर्ड, वर्ल्ड कप 2011 की इस तस्वीर ने दिलाया सम्मान

क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड 2000-2020 (Laureus Sporting Moment Award 2000-2020) से नवाजा गया है। इस अवॉर्ड से उन्हें 17 फरवरी को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में सम्मानित किया गया।

बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने के दौरान यादगार पलों के लिए यह अवॉर्ड मिला। मुंबई में 2 अप्रैल, 2011 को जीत का जश्न मनाने के दौरान सचिन तेंदुलकर को उनके साथी खिलाड़ियों ने कंधों पर उठा लिया था। इसी ऐतिहासिक क्षण को पिछले 20 वर्षों में ‘लॉरियस बेस्ट स्पोर्ट मोमेंट’ माना गया। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के समर्थन के साथ सचिन को विजेता बनने के लिए सबसे अधिक वोट मिले।

सचिन तेंदुलकर वर्ष 2011 में अपने कॅरियर का छठा और अंतिम विश्व कप खेल रहे थे। सचिन तेंदुलकर का विश्व कप जीतने का सपना तब साकार हुआ था, जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा की गेंद पर छक्का जड़कर भारत को विजेता बनाया था। इस जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान पर आए और सचिन तेंदुलकर को अपने कंधों पर उठा लिया। फिर मैदान के चारों ओर घुमाया। यह पल प्रशंसकों के लिए अविस्मरणीय है।

बर्लिन में अवॉर्ड समारोह के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड-2000-2020 के विजेता की घोषणा की और पूर्व टेनिस दिग्गज बोरिस बेकर ने सचिन तेंदुलकर को ट्रॉफी सौंपी।

ऐसे याद किया सचिन उस पल

समारोह में बोरिस बेकर ने सचिन तेंदुलकर से उस पल महसूस की गई भावनाओं को साझा करने के लिए कहा। इस पर सचिन ने कहा, मेरा सफर 1983 में शुरू हुई, जब मैं 10 साल का था। भारत ने विश्व कप जीता था। मुझे उस समय इसका महत्व समझ में नहीं आया और सिर्फ इसलिए कि हर कोई जश्न मना रहा था, मैं भी पार्टी में शामिल हो गया।’

सचिन ने कहा, ‘…लेकिन कहीं न कहीं मुझे पता था कि देश के लिए कुछ खास हुआ है और मैं एक दिन इसका अनुभव करना चाहता था और यही से मेरा सफर शुरू हुआ।’ तेंदुलकर ने स्वीकार किया कि ‘यह मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण था, उस ट्रॉफी को पकड़े हुए, जिसका मैंने 22 वर्षों तक पीछा किया, लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं खोई। मैं केवल अपने देशवासियों की ओर से उस ट्रॉफी को उठा रहा था।’

क्रिकेट को अलविदा कह चुके सचिन तेंदुलकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है जिनके नाम कई कीर्तिमान दर्ज है। 46 वर्षीय तेंदुलकर ने कहा कि लॉरियस ट्रॉफी जीतने से भी उन्हें काफी सम्मान मिला है।

उन पर दक्षिण अफ्रीका के महान नेता नेल्सन मंडेला का बहुत प्रभाव पड़ा जिसे उन्होंने साझा किया। तेंदुलकर उनसे तब मिले, जब वह सिर्फ 19 साल के थे। सचिन ने कहा, ‘उनके कई संदेशों में से सबसे महत्वपूर्ण मुझे लगा- खेल को सभी को एकजुट करने की अद्भूत शक्ति हासिल है।’

Rakesh Singh

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

2 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

2 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

2 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

2 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago