हलचल

सिर्फ नाम ही टेंट है बाकी यह किसी शानदार होटल से कम नहीं

प्रयागराज इन दिनों पूरी ​दुनिया के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पहले स्नान के साथ 15 जनवरी से यहां महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। कुंभ के लिए सभी तैयारियां तकरीबन हो चुकी हैं और कुछ अंतिम चरणों में हैं। यूं तो कुंभ के आयोजन से जुड़ी सभी बातें खास हैं लेकिन एक चीज कुछ अलग है जो सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं और वह है टेंट सिटी। जी हां, आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों के लिए खास तौर पर टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। यह देखने में जितनी खुबसूरत है उतनी ही आरामदायक भी है। आइए आपको इस टेंट सिटी के बारे में बताते हैं…।

मेले में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था के लिए 50 करोड़ की लागत से टेंट सिटी बनाई गई है जिसमें लोगों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। यूपी सरकार के अनुमान के मुताबिक, कुंभ में इस बार 20 लाख से भी ज्यादा विदेशी सैलानी और अप्रवासी भारतीय प्रयागराज पहुंच सकते हैं। विदेशी नागरिकों और एनआरआई के लिए प्रयागराज में एक से बढ़कर एक लग्जीरियस टेंट बनाए गए हैं।

इन शानदार टेंट्स टॉयलेट, टीवी, वाई-फाई जैसी सारी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। टेंट सिटी में करीब 4000 लग्जीरियस टेंट और साइट्स बनाए गए हैं। मेले की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 4 टेंट सिटी बसाई गई हैं जिनके नाम कल्प वृक्ष, कुंभ कैनवास, वैदिक टेंट सिटी, इन्द्रप्रस्थम सिटी हैं। यहां 600 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक के टेंट उपलब्ध हैं। डॉरमेटरी के साथ-साथ लग्जीरियस विला भी बनाए गए हैं जिनकी कीमत भी ज्यादा है। लग्जरी विला में एक रात बिताने के लिए आपको 32-40 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे।

इन टेंट की कीमत ज्यादा है लेकिन सुविधाएं भी कुछ कम नहीं हैं। महाराजा टेंट की थीम पर इन सभी टेंट के कमरों में आरामदायक बेड, बैठने के लिए कुर्सी और सोफा, साफ सुथरा बड़ा बाथरूम और गर्म पानी के लिए बाथरूम में गीजर भी मुहैया कराया जाएगा।

50 एकड़ की टेंट सिटी में भारत के हर प्रांत का खाना भी मिलेगा ताकि आने वाले पर्यटक हर तरह के खाने का स्वाद ले सकें और भारतीय संस्कृति को जान सकें। टेंट को डीलक्स, सुपर डीलक्स और विला कैटिगरी में बांटा गया है जिनकी अलग-अलग कीमत और सुविधाएं हैं।

इंद्रप्रस्थम सिटी में डीलक्स कैटिगरी में अत्रि है जो 336 वर्गफीट का टेंट है। इसमें एक बड़ा सा बेड और सिटिंग एरिया है. 24 घंटे गर्म और ठंडे पानी की सुविधा, लॉन्ड्री, इंटरनेट, ड्रेसिंग टेबल, अटैच वॉशरूम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इसकी एक रात की कीमत 11,999 से शुरू है।
वहीं, लग्जरी कैटिगरी में 480 वर्ग फीट का टेंट है जिसमें बेडरूम और ड्राइंग रूम हैं। इसकी एक रात की कीमत 15,999 रुपए से शुरू है।

सबसे लग्जीरियस गौतम टेंट 900 वर्गफीट का है जिसमें 2 बेडरूम और ड्राइंग रूम, डाइनिंग एरिया भी है। इसकी कीमत 31,999 रुपए से शुरू है। इन लग्जरी टेंट की खास सुविधाओं में हवन एरिया, योग एरिया, प्ले एरिया कॉफी शॉप जैसी सुविधाएं शामिल हैं। ये टेंट नदी के बिलकुल सामने है। टेंट से बाहर निकलते ही गंगा का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।

वैदिक टेंट सिटी की बात करें तो 3 तरह के टेंट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। प्रीमियम मार्क्वी टेंट्स (सरस्वती), प्रीमियम विला (गंगा), प्रीमियम स्विस टेंट (यमुना)। इसमें प्रीमियम मार्क्वी टेंट की एक रात की कीमत 14,999 रुपए, प्रीमियम विला की एक रात की कीमत 23,999 रुपए और प्रीमियम स्विस टेंट की कीमत 18,999 रुपए हैं।

Neha Chouhan

12 साल का अनुभव, सीखना अब भी जारी, सीधी सोच कोई ​दिखावा नहीं, कथनी नहीं करनी में विश्वास, प्रयोग करने का ज़ज्बा, गलत को गलत कहने की हिम्मत...

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 month ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 month ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago