हलचल

भारत बना अंतरिक्ष महाशक्ति, 3 मिनट में सैटेलाइट को किया ध्वस्त, यहां समझिए हुआ क्या है ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह देश को एक जरूरी संदेश देने के लिए 11.45 बजे पूरी आवाम को सोशल मीडिया के जरिए आमंत्रण दिया। आमंत्रण आने के बाद से ही जनता में कुलबुलाहट होने लगी कि क्या होने वाला है? आखिरकार पीएम तय समय से थोड़ा लेट आए और बोले “भारत ने आज एक बड़ी कामयाबी पाई है”।

अब किसी की भी उत्सुकता रोके नहीं रूक रही थी तो पीएम मोदी ने आगे बताया कि ‘आज भारत ने खुद का नाम एक स्पेस पावर’ के रूप में लिखवा लिया है। इससे पहले रूस, अमेरिका और चीन इन देशों के पास ही यह तमगा था जिनके बाद भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है। अब आप कामयाबी, सिद्धि वाली शब्दावली में ज्यादा देर तक उलझें उससे पहले हम आपको बता देते हैं हुआ क्या है ?

दरअसल डीआरडीओ यानि Defence Research And Development Organisation और इसरो के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर LEO (Low Earth Orbit) में एक लाइव जासूसी सैटेलाइट को उड़ा दिया है। यह लाइव सैटेलाइट डीआरडीओ के एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) के निशाने पर था। इस कामयाब निशाने के बाद भारत उन देशों में शुमार हो गया है जो खुद को स्पेस पावर बताते हैं।

मिशन शक्ति क्या है ?

इसरो और डीआरडीओ के वैज्ञानिक मिशन शक्ति पर काफी समय से काम कर रहे हैं। इस मिशन के जरिए ए सैट (ऐंटि सैटलाइट) मिसाइल से अंतरिक्ष में जासूसी सैटेलाइट पर निशाना लगाया गया। जिस जासूसी सैटेलाइट पर निशाना लगा है वो 300 किलोमीटर दूर लो अर्थ ऑर्बिट में थी। इस काम को करने में महज 3 मिनट का समय लगा।

यह माना जा रहा है कि युद्ध के समय में भारत का इस तरह से तकनीकी तौर पर मजबूत होना एशिया के अन्य देशों को एक कड़ा संदेश है।

ये Low Earth Orbit क्या होता है ?

पृथ्वी की सतह से 1200 मील यानी लगभग 2 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर जो ऑर्बिट यानि कक्षा होती है उसे लो अर्थ ऑर्बिट कहा जाता है। इस ऑर्बिट में जो सैटेलाइट होते हैं वो टेलीकम्युनिकेशन और डेटा कम्युनिकेशन के काम आते हैं। इन सैटेलाइट की स्पीड भी काफी तेज बताई जाती है।

बताया जा रहा है कि इस ऑर्बिट में तेज स्पीड से सैटेलाइट का चलना भारतीय मिसाइल के लिए सबसे बड़ी चुनौती भी साबित हुआ। इसलिए लाइव सैटेलाइट को मार गिराना काफी मुश्किल होता है क्योंकि लाइव सैटेलाइट का पता करने के लिए काफी केल्कुलेशन करने की जरूरत होती है।

लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट के बारे में कुछ और बातें-

– अंतरिक्ष में मानव निर्मित अधिकांश वस्तुएँ LEO में ही है।

– ईमेल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और पेजिंग जैसे डेटा संचार वाले सैटेलाइट इसी ऑर्बिट में है।

sweta pachori

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

2 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

2 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago