हलचल

अमेरिका ने इजराइल को दोगुनी मदद करने की घोषणा की, ये हथियार लेकर यूएस का प्लेन पहुंचा नेवातिम एयरबेस

फिलिस्तीन के इस्लामिक चरमपंथी समूह हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को आज पांच दिन हो गए हैं। पिछली रात इजरायल ने गाजा में हमास के करीब 200 ठिकानों पर बमबारी की। जानकारी के अनुसार इजराइल-हमास की लड़ाई में अबतक 2100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस जंग में 1200 के करीब इजराइली और 900 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है।

इधर, मंगलवार रात गोला-बारूद के साथ अमेरिका का पहला ट्रांसपोर्ट प्लेन इजराइल के नेवातिम एयरबेस पर पहुंच गया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इजराइल-हमास जंग को लेकर पहली बार अपना बयान दिया। उन्होंने यूएस की विदेश नीति को विफल बताते हुए कहा- ‘यह युद्ध अमेरिकी विदेश नीति की विफलता है। अमेरिका, फिलिस्तीनियों के हित को नजरअंदाज कर रहा है।’

बाइडेन और हैरिस ने नेतन्याहू से युद्ध के हालात की जानकारी ली

हमास-इजराइल युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन के जरिए बात कर युद्ध के हालात की जानकारी ली। इसके बाद बाइडेन ने मंगलवार देर रात व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका इस संकट में इजराइल के साथ है। इजराइल में एक हजार लोगों की अमानवीय तरह से हत्याएं की गई हैं। इनमें 14 अमेरिकी नागरिक भी मारे गए। उन्होंने कहा कि इजराइल में नरसंहार हुआ है। इजराइल को इस हमले का जवाब देने का अधिकार है।

इसके साथ ही यूएस प्रेसीडेंट बाइडन ने इजराइल के लिए मदद को दोगुना करने की घोषणा की। उन्होंने कहा- यह आतंकवाद है, लेकिन दुख की बात है कि यहूदी लोगों के लिए यह कोई नई बात नहीं है। उधर, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि इजराइल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज बुधवार को इजराइल रवाना होंगे। ब्लिंकन गुरुवार को इजराइल पहुचेंगे।

इजराइल पर लेबनान और सीरिया बॉर्डर से भी हुए हमले

इजराइल पर लेबनान और सीरिया बॉर्डर से भी हमले किए गए हैं। इजराइली सेना का दावा है कि वह सीरिया की ओर से हो रही गोलीबारी और रॉकेट हमलों का जवाब तोपखाने व मोर्टार से दे रही है। वहीं, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि फिलिस्तीनी गुट ने सीरियाई क्षेत्र से इजराइल की तरफ रॉकेट हमले किए। लेबनान से भी इजराइल पर दोबारा हमला हुआ।

टाइम्स ऑफ इजराइल की जानकारी के मुताबिक, लेबनान बॉर्डर से 15 रॉकेट दागे गए। ये रॉकेट इजराइल के पश्चिमी शहर गलील और दक्षिणी तटीय शहर अश्कलोन में गिरे। इसके जवाब में कार्रवाई करते हुए इजराइली सेना ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के 3 ठिकानों पर हमला किया है। बता दें कि इससे पहले 8 अक्टूबर को लेबनान बॉर्डर से हिजबुल्लाह ने इजराइल पर गोलीबारी और बम गिराए थे।

Read: अभिनेत्री रेखा ने गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ फिल्मों में आने का लिया था फैसला

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

2 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

2 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

2 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

2 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago