महान फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे ने ऑस्कर सहित जीते थे 32 राष्ट्रीय पुरस्कार

Views : 6420  |  4 minutes read
Satyajit-Ray-Biography

जब भी भारतीय फिल्मी दुनिया का जिक्र किया जाता है तो देश के सबसे महान फिल्मकार सत्यजीत रे का नाम जरूर आता है। एक चित्रकार के तौर पर अपना सफर शुरू करने वाले रे भारतीय सिनेमा के इतिहास में महान डायरेक्टर कहलाए। वो कई कलाओं के धनी थे और हर काम बड़ी शिद्दत से करते थे। सत्यजीत रे साहब की 23 अप्रैल को 31वीं डेथ एनिवर्सरी है। इस खास अवसर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..

लंदन में फिल्म देखकर डायरेक्टर बनने की ठान ली

सत्यजीत रे का जन्म 2 मई, 1921 को कला और साहित्य की भूमि कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। चित्रकार बनने निकले सत्यजीत का मुकाम तब बदल गया, जब उन्होंने लंदन में इतालवी फिल्म ‘लाद्री दी बिसिक्लेत’ यानि फिल्म ‘बाइसिकल चोर देखी’ और उसी दिन उन्होंने फिल्म डायरेक्टर बनने की ठान ली।

Satyajit-Ray-Biography

रे की पहली फिल्म थी ‘पथेर पांचाली’

डायरेक्टर बनने के सफर पर निकले सत्यजीत रे ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कुछ ही समय में वो भारत के सबसे बड़े फिल्म डायरेक्टर बनकर उभरे। अपनी पहली फिल्म ‘पथेर पांचाली’ के बाद रे ने एक से बढ़कर एक फिल्मों की लाइन लगा दी।

Satyajit-Ray

वर्ष 1992 में मिला था ऑस्कर अवार्ड

कुछ समय में ही सत्यजीत रे की फिल्में हर तरफ पसंद की जाने लगी, जिसके बाद उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा 11 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले। रे को ‘भारतीय सिनेमा का गॉडफादर’ कहा जाता है। 23 अप्रैल 1992 को कोलकाता में उन्होंने आखिरी सांस ली और इस महान कलाकार-निर्देशक ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Read: अपने करियर के शुरुआती दिनों में फोटोग्राफी किया करते थे दादा साहब फाल्के

COMMENT