
वनप्लस 6 टी आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि इसकी प्राइस 37,999 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन को पहली बार न्यूयॉर्क में लांच किया गया था।

नई दिल्ली के केडीजेडब्ल्यू स्टेडियम में एक कार्यक्रम में वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर भारत में वनप्लस 6 टी की कीमत, रिलीज की तारीख और शुरुआती खरीदारों के लिए लॉन्च ऑफर की घोषणा की। इस साल मई में वनप्लस 6 को लांच किया गया था। जिसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। नए 6 टी में कई तरह की नई चीजों को लांच किया गया है।
आपको बता दें कि इस नए वेरिएंट में हैडफोन जैक को हटा दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑडियो कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट या ब्लूटूथ का यूज किया जा सकेगा। इसके अलावा इस फोन में-

स्पेस्शिफिकेशन्स-
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी बैटरी, बड़ी डिस्प्ले, छोटे नॉच
बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी
डुअल-सिम OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई
ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले
स्मार्ट बूस्ट ऑप्टिमाइज़ेशन
3,700 एमएएच की बैटरी है, फास्ट चार्जिंग
डाइमेंशन 157.5×74.8×8.2 मिलीमीटर, वज़न 185 ग्राम
कैमरा-

डुअल रियर कैमरा सेटअप
प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल- Sony IMX519 सेंसर,अपर्चर एफ/1.7
दूसरा 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर
सुपर स्लो मोशन वीडियो
फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस
कीमत-
6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल3 7999 रूपए में उपलब्ध
8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज 41999 रूपए में उपलब्ध
8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज 45,999 रूपए में उपलब्ध
6 जीबी वेरिएंट में मिरर ब्लैक
8 जीबी वेरिएंट में मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक