महमूद अली के लंबे संघर्ष के बाद फिल्म ‘नादान’ ने बदल दी थी उनकी किस्मत

Views : 10016  |  4 minutes read
Mehmood-Ali-Biography

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम, जिसका मिजाज़ एक अभिनेता वाला था तो काम से वो अभिनेता, गायक, निर्माता, निर्देशक व जबरदस्त कॉमेडियन.. इन सभी विधाओं में माहिर था। हम बात कर रहे हैं प्रसिद्ध हास्य अभिनेता ‘कॉमेडी किंग’ महमूद अली की, जिनकी आज 29 सितंबर को 91वीं ब​र्थ एनिवर्सरी है। बॉलीवुड में एक दौर ऐसा भी था जब महमूद अली (Mehmood Ali) के बिना कोई डायरेक्टर अपनी फिल्म शुरू ही नहीं करता था। महमूद अपने प्रशंसकों के बीच जितने बेहतरीन अभिनेता थे, उतने ही लोगों के बीच दरियादिल इंसान थे।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महमूद अली फिल्मों में कॉमेडियन के रोल के लिए फिल्म के लीड हीरो से ज्यादा फीस लिया करते थे। यह दौर वो था जब लोग हास्य अभिनेता महमूद के नाम पर सिनेमा हॉल जाया करते थे। इस खास अवसर पर जानिये उनके जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

Comedian-Mehmood-Ali

शुरुआत में सहायक निर्देशक के तौर पर किया काम

हा​स्य अभिनेता महमूद अली का शुरुआती दिनों का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। महमूद का जन्म 29 सितंबर, 1932 को मुंबई में डांसर व फिल्म अभिनेता मुमताज़ अली के घर हुआ था। हीरो बनने की चाह और सपनों को साकार करने का जुनून लेकर अपने पिता की घड़ी बेच जो 50 रुपये मिले, वो उसे लेकर मुंबई आ गए। इसके बाद उन्होंने यहां अंडे बेचकर रोजी-रोटी कमाना शुरू कर दिया। मुंबई में कुछ दिन भटकने के बाद उन्हें निर्देशक एच. एस. रवैल के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम मिल गया था।

Actor-Mehmood-Ali

महमूद को फिल्म ‘नादान’ के लिए मिले थे 300 रुपये

काफी लंबे संघर्ष के बाद अभिनेता महमूद अली की किस्मत फिल्म ‘नादान’ ने बदलकर रख दी थी। ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान महमूद अपने सारे डायलॉग बिना कोई री-टेक दिए एक बार में ही बोल गए। उस वक्त महमूद को इस फिल्म के लिए 300 रुपये मिले थे।

Actor-Mehmood-Ali

फिल्मफेयर अवार्ड के लिए 25 बार नॉमिनेट हुए

हिंदी सिनेमा के लीजेंड माने जाने वाले कलाकारों में से एक महमूद अली ने अपने फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनके शानदार अभिनय की बदौलत महमूद साहब को ‘किंग ऑफ कॉमेडी’ का ताज भी मिला। इसके अलावा महमूद अली फिल्मफेयर अवार्ड के लिए 25 बार नॉमिनेट हुए। वहीं, 19 अवार्ड उन्हें ‘बेस्ट कॉमिक’ रोल के लिए मिले। साल 2004 में 23 जुलाई को यूएस के पेंसिल्वेनिया स्थित डनमोर में उनका निधन हो गया। उनका एक बेटा लकी अली एक्टर और सिंगर हैं।

Read: अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने फिल्म ‘मुड़-मुड़ के ना देख’ से की थी अपने करियर की शुरुआत

COMMENT