
इस शनिवार, 14 नवंबर को दीवाली का त्योहार पूरे देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। दिवाली महोत्सव धनतेरस से शुरू होता है और भाईदूज तक चलता है। दिवाली का त्यौहार आने से पहले लोग इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं। इसके आने से पहले लोग घर में साफ सफाई करते हैं। अपने घर को सजाते हैं। दिवाली का त्योहार कार्तिक महिने की अमावस्या को मनाया जाता है। इस दिन हर घर में मां लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। प्रेम और सद्भाव का संदेश देती दिवाली के शुभ अवसर पर इन संदेशों के साथ अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों को दें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…
Diwali Wishes Messages Quotes-2020
1.”रोशनी का त्यौहार है दिवाली,
जो भर देता है खुशियों से हर घर खाली,
तभी तो बहुत खास है ये दिवाली…
आप सभी को हैप्पी दिवाली”
2.”दीपावली का यह पावन त्यौहार,
जो जीवन में लाये खुशियां अपार,
मां लक्ष्मी और गणेशजी पधारे आपके द्दार,
शुभकामना करे हमारी स्वीकार, शुभ दिवाली”
3.”दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए
डरती है उजाले से रात कितनी भी हो काली
जलाकर प्रेम का दीपक मनाएं अपनों के संग दिवाली
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं”
4.”दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अंधकार मिटाएं
मिठाइयां खाएं और दीपों के इस त्योहार को मनाएं
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं”
5.”हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में कि
दियें भी रोशनी मांगे आपसे”
हैप्पी दिवाली
6.”ज्योति-पर्व है, ज्योति जलाएं, मन के तम को दूर भगाएं
दीप जलाएं सबके घर पर, जो नम आँखें उनकके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा, तभी दिवाली पर्व मनेगा”
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
7.”कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्रार,
सुख सम्पति मिले आपको अपरमपार,
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी,
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार”…शुभ दीपावली
8.”दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी आप यूंही दिये की तरह जगमगाते रहे”
9.”दिवाली है रोशनी का त्योहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृध्दि की बहार, समेट लो सारी खुशियां
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार
दिवाली की शुभकामनाएं”
10.”दिवाली में हो दीपों का दीदार
जीवन में हो धन की बरसात
खुशियों के साथ मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार”
11.”आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विधा मिले सरस्वती से
धन मिले लक्ष्मी से
प्यार मिले सबसे
दिवाली के अवसर पर यही दुहा है दिल से”
12.”दीप जलते जगमगाते रहें
बड़ों को छोटे और छोटों के बड़े याद आती रहे,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी
आप खुशियों का त्योहार यूं ही मनाते रहें”
13.”दियों की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाये,”
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं”
14.”हर बच्चे के चेहरे पर दिखे रौनक
और बड़ो के चेहरे पर लाली होनी चाहिए,
कोई भी शख्स ना रूठे इस बार,
ऐसी दिवाली होनी चाहिए.”
15.”रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी है आये,
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्दार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।”
16.”दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहें
गिले शिकवे सारे दिल से निकलते रहे
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आये
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आए
दीपावली की ढेरों शुभकामनायें
17.”मिठाइयां हो ओवरफ्लो, मस्ती कभी ना हो लो
पटाखों का सुरूर छाया रहे,
पॉकेट में भरी माया रहे
गुड लक की हो बोछार
ऐसा हो आपके लिए दिवाली का त्यौहार”
18.”दीपों का त्योहार दिवाली आई है,
खुशियों का संसार दिवाली आई हैं,
नए नए उपहार दिवाली लायी है
खुशियों का संसार दिवाली लायी है
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली”
19.”दीपों की रौशनी पावन त्यौहार
आपके लिए लाये खुशियां हजार”
20.”सोने और चांदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो
हंसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो
Happy Diwali-2020: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है ये 10 साड़ी लुक्स..