
गेम ऑफ थ्रॉन्स के फैंस बड़ी उत्सुकता से अपने अंतिम सीजन का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस सीरीज का पिछला सीजन रोमांच से भरा हुआ था और कई तरह की चीजें पिछले सीजन में दिखाई गई थीं। अब गेम ऑफ थ्रॉन्स के फैंस अगले और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं।
पिछले सीजन के बाद से ही लोगों में आखिरी सीजन को देखने की इच्छा काफी बढ़ गई और सभी इसकी रीलीज डेट के बारे में जानना चाहते थे। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर काफी चर्चा रहती थी।
अगर आप भी इसके रीलीज का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आखिरी सीजन की रीलीज की घोषणा हो चुकी है। फेंटसी सीरीज “गेम ऑफ थ्रोन्स” का अंतिम सीजन अगले साल अप्रैल में आएगा। मंगलवार को एचबीओ द्वारा जारी एक प्रचार वीडियो में इस न्यूज की घोषणा की गई थी।

हालांकि वीडियो में अप्रैल में ये किस दिन को रीलीज होगा ये नहीं बताया गया है। लेकिन फिर भी फैंस के लिए यह एक खुशी की खबर है कि आठवां और आखिरी सीजन जल्द ही लोग देख सकेंगे।
जॉर्ज आर आर मार्टिन के नॉवेल पर आधारित इस सीरीज के अब तक सात सीजन आ चुके हैं। ये फेंटसी सीरीज सस्पेंस और थ्रिल से भरी हुई है और लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है।
हम आपको यही कहेंगे कि अगर आपने अब तक गेम ऑफ थ्रोन्स नहीं देखे हैं और देखना चाहते हैं तो पहले बाकी के सभी सीजन जरूर देखें।