यामी गौतम ने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए बीच में छोड़ दी थी लॉ की पढ़ाई

Views : 6547  |  4 minutes read
Yami-Gautam-Biography

मॉडल व बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 28 नवंबर, 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था। यामी ने हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, तेलुगू, पंजाबी, मलयालम व तमिल फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांड्स व प्रोडक्ट्स के लिए विज्ञापन भी करती हैं। वर्ष 2012 में यामी गौतम ने बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस और फिल्म समीक्षकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था, जिसकी बदौलत यामी कई अवॉर्ड शोज के लिए नॉमिनेट हुई थीं। इस ख़ास अवसर पर जानिए बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की जिंदगी के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

Actress-Yami-Gautam

आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी यामी

अभिनेत्री यामी गौतम एक युवा लड़की के तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में शामिल होने की चाहत रखती थी, लेकिन 20 साल की उम्र में उन्होंने अभिनय में करियर बनाने की ठान लीं। इस निर्णय के दौरान वह पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में लॉ ऑनर्स की प्रथम वर्ष की छात्रा थी। लेकिन एक्टिंग करियर के लिए यामी ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दीं। हालांकि, अब वह मुंबई से पार्ट टाइम ग्रेजुएशन डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं। यामी गौतम पढ़ने, इंटीरियर डेकोरेशन व म्यूजिक की शौकीन हैं।

टेलीविजन से शुरू हुआ सिनेमा का सफ़र

यामी गौतम का सिनेमाई सफर टेलीविजन से शुरू हुआ था। उन्होंने वर्ष 2008-2009 में सबसे पहले टीवी सीरीज ‘चांद के पार चलो’ में काम किया। इसके बाद ‘राजकुमार आर्यन’, ‘ये प्यार ना होगा कम’ जैसे टीवी धारावाहिक और रियलिटी शो ‘मीठी छुरी नंबर-1’ में अच्छा काम किया। इस दौरान ही वर्ष 2009 में वह अपने करियर की पहली फिल्म ‘उल्लासा उत्साहा’ में नज़र आईं, ​जोकि एक कन्नड़ फिल्म थी। साल 2011 में यामी गौतम की एक पंजाबी फिल्म ‘इक नूर’ और एक तेलुगु फिल्म ‘नुव्विला’ रिलीज़ हुईं। इसके बाद वर्ष 2012 में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ से उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुईं।

अब तक इन फिल्मों में आ चुकी हैं नज़र

अभिनेत्री यामी गौतम अपने अबतक के फिल्मी करियर में ‘टोटल सियाप्पा’, ‘एक्शन जैक्शन’, ‘बदलापुर’, ‘सनम रे’, ‘जुनूनियत’, ‘काबिल’, ‘सरकार-3’, ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘बाला’, गिन्नी वेड्स सन्नी’ जैसी फिल्मों में नज़र आई हैं। यामी ने साल 2021 में रिलीज फिल्म ‘भूत पुलिस’ में लीड किरदार निभाया। इसके बाद वर्ष 2022 में यामी गौतम दो फिल्में ‘ए थर्सडे’ और ‘दसवीं’ में काम करती दिखीं। इस साल यामी अबतक तीन फिल्में ‘लॉस्ट’, ‘चोर निकल के भागा’ और ‘ओह माय गॉड-2’ में ​अभिनय करती नज़र आ चुकी हैं।

Actress-Yami-Gautam-

एक प्रशिक्षित पोल डांसर हैं यामी गौतम

अभिनेत्री यामी गौतम एक प्रशिक्षित पोल डांसर हैं। डांस और फिटनेस के अपने जुनून को और आगे ले जाते हुए यामी ने नामी कलाकार आरेफा से ट्रेनिंग भी ली है। यामी को सिर्फ जिम में वर्कआउट करना अच्छा नहीं लगता। वह खुले स्थान में वर्कआउट करना ज्यादा पसंद करती हैं। यामी गार्डन में वर्कआउट और योगा प्रिफर करती हैं।

चाय के लिए बेइंतहा दीवानगी रखती हैं यामी

यामी गौतम साउथ इंडियन फूड के साथ ही चाय की बड़ी दीवानी भी हैं। उन्हें चाय कभी भी ऑफर करे वह उसे ठुकराती नहीं। जब भी यामी विदेश यात्रा करती हैं, तो एक किट हमेशा उनके साथ जाती है। भारत की चाय के लिए बेइंतहा दीवानगी रखने वाली यामी इसके बिना नहीं रह सकती और इसी वजह से वे जहां जाती हैं, चाय की किट हमेशा उनके साथ रहती है।

Actress-Yami-Gautam-Husband

फिल्म निर्देशक से की है यामी ने शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने लिरिसिस्ट, स्क्रीनराइटर व फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से 4 जून, 2021 को शादी की। आपको बता दें कि आदित्य एक कश्मीरी पंडित परिवार से आते हैं और उनका जन्म नई दिल्ली में हुआ था। एक दिलचस्प बात ये है कि आदित्य धर ने फिल्म ‘उरी’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा, जिसमें बतौर फीमेल लीड यामी गौतम ने अहम भूमिका निभाईं।

Read: फौजी माता-पिता की संतान एक्ट्रेस सेलिना जेटली का अफगानिस्तान में हुआ था जन्म

COMMENT